Monday, March 26, 2007
तुम भी नंगे, हम भी..
स्टिल कैमरों के फ्लैश। वीडियो कैमरों के जूम और पैन। कतार में बैठे लोगों की आती जाती निगाहें। माडलों की एकटक देखती जिंदा आंखें। और कम और क्रियात्मक कपड़ों में लोग बाग। स्वागत है आपका विल्स लाइफस्टाइल फैशन वीक में। टीवी के लिए बहार जैसा आयोजन। कुछ नहीं करना। सीधी सादी फुटेज और झमाझम मसाला। जम के चलाओ। चौवालीस रैम्प शो हुए। और हर चैनल को पूरे एक दिन के बराबर, यानि लगभग चौबीस घण्टे का फुटेज चलाने को मिल ही गया। फैशन को समझना मुश्किल है। पहले ये फिल्म वाले तय करते थे, कि फैशन क्या हो। अब टीवी वाले। रैम्प पर सधी चाल से चलते माडलों के साथ कैमरा भी सधापन दिखाता है। लोग टीवी पर इसे देखकर एक नई दुनिया से साबके का अहसास पाते हैं। ये नई दुनिया है जिसे टीवी ने बिना जाने समझे परोसा है। क्यों डिजाइनर की बनाई बनावटें अजीबोगरीब होती है। ज्यादातक दर्शक यही सोचता है। ये कुछ कुछ तेज संगीत और लकदक लाइटों के बीच रंगरोगन की नुमाइश से ज्यादा कुछ नहीं लगता। फैशन परेड का टीवी पर दिखना निरर्थक ही है। टीवी देखने वाले बड़ा समुदाय अभी भी ब्रांडेड और फैशन मेलों से दूर सास-बहु सीरियलों में खुद को तलाश रहा है। मायावी घरो में मायावी औरत-मर्द खुद को एक विशेष दुनिया में, आपके करीब होने का नाटक करते है। और आप बंधे रहते है। वैसे ही फैशन वालों का हाल। वे बनाते है, उनके लिए, जो विदेशी बाजारों में बड़ी श्रंख्ला के दुकानदार होते है, जिन्हे बायर कहते है। या उनके लिए, जो राजहमहलों में शादी रचाते है। वैसे टीवी ने लोकतांत्रिक होने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। नग्नता और दिखावे के बीच मध्यमार्गी होकर चलने वाले टीवी की पहचान इसी वजह से शायद मध्यम ही बनी हुई है। खैर जिन चार रैम्प प्रदर्शनो में मेरी भी नजरें डोल रही थी, उनमें से दो लुभावने थे। एक राघवेन्द्र राठौड़ का, और दूसरा मीरा और मुजफ्फर अली का। भारत को टीवी अब भी उन्ही नजरो से देख रहा है, जिनसे बायर देशी कपड़ों को। लुभावना और बेचने लायक। टीवी को मुबारक ये रंगीनी। और फैशन को मुबारक हो टीवी।
सूचक
soochak@gmail.com
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com"
Friday, March 23, 2007
Invest in media...India is waiting.
The speed of development in media is understandable. We haven't a newspaper that circulated in whole India. Some are North Indian, some South. So what exactly give us full identity. Internationally, the space in newspaper is saleable, so the market invest in media.
This study shows, how brimming trhe possiblities are....
http://www.forbes.com/2007/03/20/india-media-growth-markets-econ-cx_0320markets2.html
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com
This study shows, how brimming trhe possiblities are....
http://www.forbes.com/2007/03/20/india-media-growth-markets-econ-cx_0320markets2.html
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com
Wednesday, March 21, 2007
ब्लाग की बाजार में कीमत
हिंदी व्यावसाईक भाषा नहीं है। इसमें व्यापार करना मुश्किल है। ये बात आम मानी जाती है। और शायद सच भी। एक साल से हिंदी में चल रहे ब्लागों को देखकर भी ऐसा अहसास होता है। अभिव्यक्ति के सशक्त माध्यम के तौर पर हर दिन हिंदी में आठ से दस ब्लाग तो बन ही रहे है। कहानी, कविता, विश्लेषण, बाजार और स्वयं की सोच को रखने के तौर पर ब्लाग बन-बुन रहे है। लेकिन क्या व्यवसाय हो रहा है। सवाल तीखा हो सकता है। आंकड़ो की कहें, तो जरूर ही। देश में अभी कुछ फीसदी ही इंटरनेट उपभोक्ता है। और इनमें से भी एक सीमित संख्या में ऐसे कम्प्यूटरों से जुड़े है, जो हिंदी को दिखा सकें। तो ऐसे में कितने लोग हिंदी को आपस में फैलाकर लोकप्रिय बना रहे है, सवाल ये है। हिंदी को एक भाषा और संस्कृति के तौर पर अपनाने के दावे को पूरा करने में सरकारें असपल रही हैं। तो क्या माना जाए कि इंटरनेट इसे कर पाएगा। कुछ रूकावटें है। जिन्हे अब पार पाने की कोशिशें जारी है। तकनीकी को छोड़ दें, तो अपनाने और उसे फैलाने में हित का सवाल बड़ी है। क्यो विस्तार दिया जाए। जिस एक प्रमुख प्रथम वेबसाइट ने इस कार्य को शुरू किया, उसके हित और मंजिल साफ थे। आज वो रीजनल बाजारों में मौजूद है। बाजार के सारे व्यावसाइक फंड़ो के साथ। वो कमा रहा है, लेकिन ब्लाग वाले लिख तो रहे है, पर क्या वे बाजार को देख रहे हैं। बाजार को देखना पड़ेगा। क्यों। क्योंकि जिस जमाने की देन ब्लाग और अभिव्यक्ति के नए माध्यम है, वो सीधे बाजार से जुड़े है। दुनिया भर की चर्चित ब्लाग प्रोवाडर्स की कमाई का जरिया भी बाजार के विग्यापन है। तो कहां छिपा है हिंदी ब्लागर्स का बाजार। देश में इंटरनेट की गति, ब्लाग पर मौजूद आम आदमी लायक जानकारी, ब्लाग से रोजाना के जीवन में होने वाले प्रभाव, दबाव समूहों के तौर पर ब्लाग का उभरना, ब्लाग को समस्या या जानाकरी के लिए प्रयोग किया जाना। तमाम ऐसी जरूरतें है जिनसे जुड़कर ही भारत का हिंदी ब्लाग का आकाश तारें पैदा कर सकता है।
गंभीरता से नजर डालने पर ज्यादातर ब्लाग सर्वव्यापकता के शिकार दिखते है। ये ईमेल के शुरूआती दिन जैसा है। लोग ईमेल आने का इंतजार करते थे। आज कमेंट का इंतजार है। लेकिन वो आता भी है तो एक गिने चुने वर्ग से। सो प्रसन्नता से ज्यादा निराशा होती है। हमेशा वहीं नाम। दूसरी ओर ज्यादातर ब्लाग लेखक क्रांतिकारी दिखते है। वे एक मुहिम के तौर पर ब्लाग चलाते है। जैसे कुछ को पढ़ाकर वे दुनिया बदल लेंगे। जुबानी प्रचारों के जरिए भी मशहूर होने वाले ब्लाग आज हाशिए पर है। अंग्रेजी में कच्चा चिट्ठा खोलने वाले मशहूर ब्लाग- वार फार न्यूज- को भी लोकप्रियता का चरम माने तो व्यवसाय का क्या। क्या कमाना जरूरी है। उद्देश्य से बढ़कर। हां, सवाल कमाने का नहीं, उद्देश्य पूर्वक कमाने का है। लोगों को जोड़ना आपके बस में हो या न हो, लेकिन उनका जो भी वक्त आपके साथ बीते, उसकी कीमत होनी चाहिए। ये फ्री टू एयर का जमाना हो सता है, लेकिन पे चैनल होकर ही आप आधार बनाते हैं। रही बात भविष्य की तो, वो हमारा होगा। लेकिन आप विकसित देशों में अपने आप को लोकप्रिय बनाने की ओर सोचें तो। अमेरिका या लंदन में बसे लाखों भारतीय हर चीज कीमत देकर खरीदते है। आपके लिए ये ग्राहक और प्रशंसक दोनों है। पर भारतीय होने के गर्व के साथ आप पेश करने में माहिर हो तो। अपनी बहस को आगे बढ़ाने का इच्छुक हूं। इसलिए नहीं कि कमाना चाहता हूं। इसलिए कि कीमत होने पर ही आप स्वाकीरे जाते हैं।
सूचक
soochak@gmail.com
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com"
गंभीरता से नजर डालने पर ज्यादातर ब्लाग सर्वव्यापकता के शिकार दिखते है। ये ईमेल के शुरूआती दिन जैसा है। लोग ईमेल आने का इंतजार करते थे। आज कमेंट का इंतजार है। लेकिन वो आता भी है तो एक गिने चुने वर्ग से। सो प्रसन्नता से ज्यादा निराशा होती है। हमेशा वहीं नाम। दूसरी ओर ज्यादातर ब्लाग लेखक क्रांतिकारी दिखते है। वे एक मुहिम के तौर पर ब्लाग चलाते है। जैसे कुछ को पढ़ाकर वे दुनिया बदल लेंगे। जुबानी प्रचारों के जरिए भी मशहूर होने वाले ब्लाग आज हाशिए पर है। अंग्रेजी में कच्चा चिट्ठा खोलने वाले मशहूर ब्लाग- वार फार न्यूज- को भी लोकप्रियता का चरम माने तो व्यवसाय का क्या। क्या कमाना जरूरी है। उद्देश्य से बढ़कर। हां, सवाल कमाने का नहीं, उद्देश्य पूर्वक कमाने का है। लोगों को जोड़ना आपके बस में हो या न हो, लेकिन उनका जो भी वक्त आपके साथ बीते, उसकी कीमत होनी चाहिए। ये फ्री टू एयर का जमाना हो सता है, लेकिन पे चैनल होकर ही आप आधार बनाते हैं। रही बात भविष्य की तो, वो हमारा होगा। लेकिन आप विकसित देशों में अपने आप को लोकप्रिय बनाने की ओर सोचें तो। अमेरिका या लंदन में बसे लाखों भारतीय हर चीज कीमत देकर खरीदते है। आपके लिए ये ग्राहक और प्रशंसक दोनों है। पर भारतीय होने के गर्व के साथ आप पेश करने में माहिर हो तो। अपनी बहस को आगे बढ़ाने का इच्छुक हूं। इसलिए नहीं कि कमाना चाहता हूं। इसलिए कि कीमत होने पर ही आप स्वाकीरे जाते हैं।
सूचक
soochak@gmail.com
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com"
Tuesday, March 20, 2007
Brand: Value and de-value.
How your buying habits decided by brands? It is a matter of pleasure, when you buy a piece of branded thing. But what, when you icon endorses a political product, a party and a fictitous fact.
enjoy reading a good article by Sevanti Ninnan...
http://www.hindu.com/mag/2007/03/18/stories/2007031800010300.htm
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com"
enjoy reading a good article by Sevanti Ninnan...
http://www.hindu.com/mag/2007/03/18/stories/2007031800010300.htm
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com"
Monday, March 19, 2007
पाला बदलने में माहिर टीवी
वाह रे टीवी। खेलते खेलते बोल्ड हो गया। क्रिकेट को बेचने वाला टीवी बिना रम बनाए आउट हो रहा है। जिस आंधी तूफान से टीवी ने भारत को विश्व कप पताका लहराने भेजा था, उसी वेग से अब वो भारतीय क्रिकेट टीम को गरिया रहा है। राहुल गलत है यो सहवाग, ये एसएमएस पर तय किया जा रहा है। सबका निशाना बनने वाले ग्रेग चैपल भी प्रयोगधर्मिता की आड़ में छुपे है। बौखलाया देश पर्दे पर दहाड़ रहा है। दरअसल उसकी उम्मीदों को हवा, या कहें तूफान देने वाला टीवी अब शाट लगाकर अचानक कैच होने की स्थिति में आ गया है। दोष किसको दें। टीम को या प्रदर्शन को या टीवी को। देखने वालों को खेल, खेल न समझाकर, खेलोन्माद में ले जाकर टीवी अब पाला बदल रहा है। वो अब बता रहा है कि फलां कमी रह गई। औऱ जब टीम भारत से जा रही थी, तो राग संगीत गा बजाकर ऐसा दिखा रहा था कि टीम नहीं टीवी ही मैदान पर खेलने जा रही है। खेलती भी है। पिच, बल्ले, स्टम्प, औऱ टी-शर्टों पर छपे प्रचार टीवी पर दिखाने के लिए ही तो छापे जाते है। वरना कमेन्ट्री में क्या छपा, क्या खुदा। तो जनता ने पोस्टर जलाए, नारे लगाए। लानत भेजी। और बैठ गए चैनल बदलकर। पर आज भी वो न चाहते हुए टीवी पर अपने क्रिकेटिया सितारों को देखेगी। और जीत या हार के बाद उन्माद ही पैदा करेगी। खेल को उन्माद बनाने, खेल को युद्ध बनाने औऱ खेल को जीत ही बताने वाला टीवी अब फिर पाला बदलेगा। न यकीन हो तो अगली जीतों में खुद ही देखिएगा।
सूचक
soochak@gmail.com
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com"
सूचक
soochak@gmail.com
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com"
Friday, March 16, 2007
गोलियों से मरता टीवी का चेहरा
एक देश में एक विचारधारा के दो चेहरे। पश्चिम बंगाल में किसान पर सरकार गोलियां चलवा देती है, तो छत्तीसगढ़ में सरकार पर नक्सली हमला बोल देते है। ये टीवी को समझना चाहिए। एक दूसरे को बरक्स रखकर खबरें दिखाने में नाकाम रहा टीवी। एक दिन में इस विचारधारा के दो चेहरे तो दिखे, पर उन्हे समझने के लिए आईना न बना टीवी। लोगों को ये खला होगा कि दोनों ही घटनाओं में मरने वाले का दोष इतना रहा कि वो एक व्यवस्था का विरोध कर रहा था। एक असंतुलित व्यवस्था। एक ऐसा आईना बनता जा रहा है टीवी जिसमें शक्ल देखना अब दूभर लगता है। पता नहीं कब आप किसी गंभीर खबर को सस्तेपन की गोलियों से छलनी होता पाएं। बंगाल में जो विरोध पिछले कई महीनो से जारी था, वो अचानक इतना उग्र हो गया कि पर्दो पर मरने वालों की खून की एक बूंद आ गई। कैमरों में कैद तस्वीरों से सच दिखता है। पर उसे पेश करने के तरीके से वो धुंधला हो जाता है। नक्सली को समझाने में टीवी कभी आगे नहीं आया है। वो आंतकवाद को समझाता है। अमेरिका को बताता है, इरान और इराक का हाल पेश करने की ताकत खो चुका है टीवी। वो रायटर्स और एपी की स्क्रिप्ट्स को अनुवाद करते वक्त ये नहीं सोचता कि ज्यों का त्यों लिखना इतिहास में दर्ज होने की बुनियाद नहीं बनाता है। पिछले सालों में कई राज्यों में जमीन और हक की लड़ाई लड़ रहा आदमी हिंसा का रास्ता कब अपना लेता है, ये सामाजिक, राजनैतिक या आर्थिक सवाल टीवी पर नहीं उठता। उठती है तो धांय धांय की खबरें। इतने मरे। इतने भागे। और इतने हो चुके है वे मजबूत। कौन कर रहा है उन्हे मजबूत। टीवी। क्यों नहीं अब टीवी की पत्रकार दंतेबाड़ा औऱ सिंगूर में जाकर सामाजिक राजनैतिक और आर्थिक विपन्नता की खबर करता है। क्यों नहीं वो बता रहा है कि जमीन केवल फसल उपजाने का जरिया नहीं, वो अपनी पहचान का भाग है। क्यों वो ये भी नहीं समझा पा रहा है कि उद्योग के विकास से किसान का भी विकास छिपा हो सकता है। टीवी नहीं समझता और समझाता है। जरूरत भी क्या है। कौन देख रहा है। जरूरत प्रचार की है। ब्रेक की है। औऱ है हिंसा को यदा कदा दिखाने की।
सूचक
soochak@gmail.com
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com"
सूचक
soochak@gmail.com
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com"
Wednesday, March 14, 2007
जो हलाल नहीं होता, वो दलाल होता है...
दोस्तों,
हमारे एनडीटीवी के मित्र और मोहल्ला नाम का लोकप्रिय ब्लॉग चलाने वाले अविनाश ने अपने ब्लॉग पर 'अखबार नहीं आंदोलन' के संपादक और आधे मालिक हरिवंश जी का एक लेख छापा है जिसमें यह ज्ञान दिया गया है कि 'आज का संपादक मैनेजर हो चुका है'।' इस तथ्य को अविनाश बहुत पहले से जानते थे, लिहाजा उन्होंने कथादेश के दिसम्बर अंक में हरिवंश जी के नाम एक खुला पत्र लिखा था। फिर आखिर ऐसी क्या ज़रूरत आन पड़ी कि उन्होंने पत्रकारिता की बदलती स्थिति पर हरिवंश जैसे अपने आदर्श पुरुष को ही याद किया, वो भी कोई एक्सक्लूसिव साक्षात्कार होता तो बात बनती लेकिन लेख साभार कहीं से लिया गया है।
यह सवाल व्यक्तिगत न होकर अब सार्वजनिक हो चुका है क्योंकि अविनाश के पोस्ट पर अरविंद शेष समेत पंकज पराशर आदि सभी को काफी बुरा महसूस हुआ, लेकिन पंकज पराशर के टिप्पणी करने पर अविनाश ने एक उपदेश दे डाला। उसके बाद मैंने हस्तक्षेप करना बेहतर समझा, लेकिन अविनाश ने अब तक मेरी टिप्पणी प्रकाशित नहीं की है...पंकज पराशर के ब्लॉग पर वह पाई जा सकती है। पंकज भाई ने हालांकि पहले ही टिप्पणी मोहल्ले में प्रकाशित किए जाने को लेकर आशंका ज़ाहिर कर दी थी, लेकिन अविनाश ने अपने अलोकतांत्रिक होने का सबूत मोहल्ले में से दो दोस्तों की गलियों का नामोनिशान मिटा कर दिया...बात अफसोसनाक है लेकिन मोहल्ला तो अविनाश का ही है, हम क्या करें। बस देखते रहिए कि मोहल्ले कैसे सरकारी गलियारों में तब्दील होते हैं...समझ रहे हैं ना...
पूरे मामले को पर्सपेक्टिव में रखने के लिए मैं अपना पत्र जस का तस प्रस्तुत कर रहा हूं...
अविनाश भाई,
जो लोग आपसे परिचित हैं, हरिवंश जी से और साथ ही हिंदी ब्लॉगिंग की दुनिया से, उनके लिए मोहल्ले में हरिवंश जी का एक प्रेरणा पुरुष की तरह आना हास्यास्पद और विडम्बनात्मक घटना से ज्यादा कुछ नहीं है। पंकज पाराशर की बात आपने काट दी यह कह कर कि वैचारिक असहमति का मैदान इतना तिक्त नहीं होता कि हमेशा गाली दी जाए...लगे हाथों आपने उन्हें पढ़ने सीखने और वैचारिक हस्तक्षेप करने की सलाह भी दे डाली। सज्जन हैं जो चार वाक्यों में ही अपनी टिप्पणी निपटा गए पंकज भाई।
आपका पोस्ट देख कर मुझे सबसे पहले कुमार मुकुल की प्रभात खबर पर ही लिखी कविता याद हो आई...जो हलाल नहीं होता, वो दलाल होता है...। अन्यार्थ न लीजिएगा, लेकिन कथादेश में भी आपने जब विनोद जी के कंधे पर रख कर बंदूक चलाई थी तो उससे गोली नहीं निकली बल्कि कुछ बेहद भद्दे रंग निकले थे...मैंने आपसे तब कहा भी था आप कुछ ज्यादा ही विनम्र हो गए। चर्चा तो खूब हुई, लेकिन लगा नहीं कि आप विरोध कर रहे हैं। यह एक किस्म के रहस्यात्मक कूटनीतिक पत्र से ज्यादा नहीं बन सका था।
उसके बाद आपकी रांची यात्रा और फिर उस प्रकरण की परिणति आपके ब्लॉग पर हरिवंश जी की उपस्थिति से होने के मायने बेहतर आप ही बता सकते हैं। लेकिन एक बात कहना चाहूंगा...'असहमति के मैदान के इतना तिक्त न होने' का तर्क देकर आपने हमारे और अपने मित्र अरविंद शेष के ज़ख्मों पर अनजाने ही नमक ही नहीं कोई तीखा अम्ल डाल दिया है। मुझे अब भी याद है कि जनसत्ता में आने से पहले अरविंद जी कितनी घुटन भरी स्थितियों में जी रहे थे...वह हरिवंश ब्रांड 'अखबार नहीं आंदोलन' की एक रंजनवादी नौकरी का ही नतीजा था। और खुद आप ही यह स्वीकार करते हैं कि रंजन श्रीवास्तव को आपने प्रभात खबर में प्रवेश दिलवाया था। चलिए, वह वक्त की बात रही होगी, लेकिन क्या मैं मान लूं कि अरविंद के दर्द से आप परिचित नहीं होंगे। फिर हरिवंश जी की एक अश्लील और सामान्य स्वीकृति कि 'अब संपादक मैनेजर हो गया है' को छापने के क्या मायने।
अविनाश भाई, वैचारिक सहमति और असहमति की जब भी बात होती है तो वह इतनी लचर भी नहीं होती कि दूसरों की आंखों में धूल झोंकी जा सके। हम यह मान सकते हैं कि तमाम वैचारिक असहमतियों के बावजूद व्यक्तिगत संबंध अपनी जगह रहते हैं...यह व्यावहारिकता का तकाज़ा भले हो, लेकिन एक जनमाध्यम पर उसे अभिव्यक्त करना आशंकाएं खड़ी करता है। वैचारिक स्टैंड को लेकर भी और व्यक्तिगत संबंधों के संदर्भ में भी। मैं नहीं जानता कि अरविंद की इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया है...संभव है कि वे अब भी आपसे वैसे ही संबंध जारी रखें...लेकिन फिर मुझे लगता है मोहल्ले में इस किस्म की आपकी तमाम हरकतें सिर्फ प्रचारचादी और लोकप्रियतावादी नजरिए से ही होती हैं...क्योंकि मोहल्ले के अधिकतर निवासी या यहां से गुज़रने वाले ऐसे टीवी पत्रकार हैं जो या तो चीज़ों को गंभीरता से नहीं लेते अथवा उन्हें व्यक्तिगत संबंधों और वैचारिक मतभेदों के बीच का झीना परदा नज़र नहीं आता। और आप अपनी उस बिरादरी में वैसे ही बने रहते हैं जैसे गाइड फिल्म में देवानंद का पवित्र साधु पात्र।
यहां मैं कतई व्यक्तिगत नहीं हो रहा हूं...आप ऐसा भले मान लें...क्योंकि पत्रकारीय नैतिकता का ही तकाज़ा था कि मैंने अब तक दस नौकरियां छोड़ी हैं और हाल ही में आपके चैनल में दिबांग के साथ 45 मिनट लंबे चले साक्षात्कार के बाद मुझे नहीं बुलाया गया...संभव है मुझमें कमियां रही हों...लेकिन इसका बुनियादी कारण यह था कि मैंने संजय अहिरवाल के एक सवाल के जवाब में गुजरात नरसंहार पर भाजपा के खिलाफ स्टैंड ले लिया था। बाद में एक टीवी पत्रकार ने ही मुझे सलाह दी थी कि भइया नौकरी ऐसे नहीं मिलती है...आपको डिप्लोमैटिक होना चाहिए था।
मुझे लगता है कि गुजरात नरसंहार जैसी किसी भी घटना पर डिप्लोमैटिक होना वैसे ही है जैसे 'वैचारिक असहमति के प्रदेश को इतना तिक्त न छोड़ देना कि सिर्फ गालियां दी जाएं'। आप ही का तर्क...। शायद, यह नैतिकता और वैचारिकता की उत्तर-आधुनिक व्यवहारवादी परिभाषा हो। लेकिन इसे कम से कम मैं नहीं जानता और मानता।
एक आग्रह है आखिर में...संभव हो सके तो ब्लॉग पर, फोन पर अथवा अगली मुलाकात में आप हरिवंश जी से एक प्रश्न पूछने का साहस अवश्य करिएगा, कि 'क्या संपादक के मैनेजर हो जाने की सामान्य टिप्पणी उन पर खुद लागू होती है...।' यदि वह जवाब नहीं में दें, तो एक और सवाल पूछिएगा कि दिल्ली के सिविल सोसायटी जैसे तमाम एनजीओ से जुड़ाव, उनकी पत्रिकाओं के कवर पेज पर 'मिस्टर एडिटर' के तमगे से लेकर विदेश यात्राओं तक के पीछे क्या माया है। क्या इस माया के लिए दिल्ली के ब्यूरो में प्रतिमाह 1400 रुपए पर किसी लड़के से संपादकीय पेज पर काम कराना ज़रूरी होता है...।
यदि उनका जवाब हां में हो, तो आपसे कम से कम हम पाठक मोहल्ले पर एक खेद पत्र की अपेक्षा अवश्य करेंगे। आखिर वैचारिक असहमति के बावजूद आपसे इतनी मांग तो की ही जा सकती है...मोहल्ला इतना तिक्त तो नहीं...।
गुरु, देसी भाषा में कहूं तो बिना मतलब इस तरह की चीज़ों को मोहल्ले में लाकर क्यों बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं। ब्लॉगिंग की दुनिया अराजनीतिक लोगों की दुनिया है...उसमें हम जैसे राजनीतिक लोगों को हस्तक्षेप के लिए मजबूर करने से आपके मोहल्ले की लोकप्रियता तो घटेगी ही, अनावश्यक आपके ब्रांडेड होने का खतरा भी पैदा हो जाएगा। मैं फिर आपसे गुज़ारिश करता हूं कि क्लास मीडियम और मास मीडियम के फर्क को समझिए...मास के सवाल क्लास मीडियम पर उठाएंगे तो कुछ डीक्लास लोगों के हस्तक्षेप से कुछ लोगों को डीक्लास होना पड़ जाएगा। यह हमारे समय की सबसे बड़ी विडम्बना है...
आपका ही,
अभिषेक श्रीवास्तव
हमारे एनडीटीवी के मित्र और मोहल्ला नाम का लोकप्रिय ब्लॉग चलाने वाले अविनाश ने अपने ब्लॉग पर 'अखबार नहीं आंदोलन' के संपादक और आधे मालिक हरिवंश जी का एक लेख छापा है जिसमें यह ज्ञान दिया गया है कि 'आज का संपादक मैनेजर हो चुका है'।' इस तथ्य को अविनाश बहुत पहले से जानते थे, लिहाजा उन्होंने कथादेश के दिसम्बर अंक में हरिवंश जी के नाम एक खुला पत्र लिखा था। फिर आखिर ऐसी क्या ज़रूरत आन पड़ी कि उन्होंने पत्रकारिता की बदलती स्थिति पर हरिवंश जैसे अपने आदर्श पुरुष को ही याद किया, वो भी कोई एक्सक्लूसिव साक्षात्कार होता तो बात बनती लेकिन लेख साभार कहीं से लिया गया है।
यह सवाल व्यक्तिगत न होकर अब सार्वजनिक हो चुका है क्योंकि अविनाश के पोस्ट पर अरविंद शेष समेत पंकज पराशर आदि सभी को काफी बुरा महसूस हुआ, लेकिन पंकज पराशर के टिप्पणी करने पर अविनाश ने एक उपदेश दे डाला। उसके बाद मैंने हस्तक्षेप करना बेहतर समझा, लेकिन अविनाश ने अब तक मेरी टिप्पणी प्रकाशित नहीं की है...पंकज पराशर के ब्लॉग पर वह पाई जा सकती है। पंकज भाई ने हालांकि पहले ही टिप्पणी मोहल्ले में प्रकाशित किए जाने को लेकर आशंका ज़ाहिर कर दी थी, लेकिन अविनाश ने अपने अलोकतांत्रिक होने का सबूत मोहल्ले में से दो दोस्तों की गलियों का नामोनिशान मिटा कर दिया...बात अफसोसनाक है लेकिन मोहल्ला तो अविनाश का ही है, हम क्या करें। बस देखते रहिए कि मोहल्ले कैसे सरकारी गलियारों में तब्दील होते हैं...समझ रहे हैं ना...
पूरे मामले को पर्सपेक्टिव में रखने के लिए मैं अपना पत्र जस का तस प्रस्तुत कर रहा हूं...
अविनाश भाई,
जो लोग आपसे परिचित हैं, हरिवंश जी से और साथ ही हिंदी ब्लॉगिंग की दुनिया से, उनके लिए मोहल्ले में हरिवंश जी का एक प्रेरणा पुरुष की तरह आना हास्यास्पद और विडम्बनात्मक घटना से ज्यादा कुछ नहीं है। पंकज पाराशर की बात आपने काट दी यह कह कर कि वैचारिक असहमति का मैदान इतना तिक्त नहीं होता कि हमेशा गाली दी जाए...लगे हाथों आपने उन्हें पढ़ने सीखने और वैचारिक हस्तक्षेप करने की सलाह भी दे डाली। सज्जन हैं जो चार वाक्यों में ही अपनी टिप्पणी निपटा गए पंकज भाई।
आपका पोस्ट देख कर मुझे सबसे पहले कुमार मुकुल की प्रभात खबर पर ही लिखी कविता याद हो आई...जो हलाल नहीं होता, वो दलाल होता है...। अन्यार्थ न लीजिएगा, लेकिन कथादेश में भी आपने जब विनोद जी के कंधे पर रख कर बंदूक चलाई थी तो उससे गोली नहीं निकली बल्कि कुछ बेहद भद्दे रंग निकले थे...मैंने आपसे तब कहा भी था आप कुछ ज्यादा ही विनम्र हो गए। चर्चा तो खूब हुई, लेकिन लगा नहीं कि आप विरोध कर रहे हैं। यह एक किस्म के रहस्यात्मक कूटनीतिक पत्र से ज्यादा नहीं बन सका था।
उसके बाद आपकी रांची यात्रा और फिर उस प्रकरण की परिणति आपके ब्लॉग पर हरिवंश जी की उपस्थिति से होने के मायने बेहतर आप ही बता सकते हैं। लेकिन एक बात कहना चाहूंगा...'असहमति के मैदान के इतना तिक्त न होने' का तर्क देकर आपने हमारे और अपने मित्र अरविंद शेष के ज़ख्मों पर अनजाने ही नमक ही नहीं कोई तीखा अम्ल डाल दिया है। मुझे अब भी याद है कि जनसत्ता में आने से पहले अरविंद जी कितनी घुटन भरी स्थितियों में जी रहे थे...वह हरिवंश ब्रांड 'अखबार नहीं आंदोलन' की एक रंजनवादी नौकरी का ही नतीजा था। और खुद आप ही यह स्वीकार करते हैं कि रंजन श्रीवास्तव को आपने प्रभात खबर में प्रवेश दिलवाया था। चलिए, वह वक्त की बात रही होगी, लेकिन क्या मैं मान लूं कि अरविंद के दर्द से आप परिचित नहीं होंगे। फिर हरिवंश जी की एक अश्लील और सामान्य स्वीकृति कि 'अब संपादक मैनेजर हो गया है' को छापने के क्या मायने।
अविनाश भाई, वैचारिक सहमति और असहमति की जब भी बात होती है तो वह इतनी लचर भी नहीं होती कि दूसरों की आंखों में धूल झोंकी जा सके। हम यह मान सकते हैं कि तमाम वैचारिक असहमतियों के बावजूद व्यक्तिगत संबंध अपनी जगह रहते हैं...यह व्यावहारिकता का तकाज़ा भले हो, लेकिन एक जनमाध्यम पर उसे अभिव्यक्त करना आशंकाएं खड़ी करता है। वैचारिक स्टैंड को लेकर भी और व्यक्तिगत संबंधों के संदर्भ में भी। मैं नहीं जानता कि अरविंद की इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया है...संभव है कि वे अब भी आपसे वैसे ही संबंध जारी रखें...लेकिन फिर मुझे लगता है मोहल्ले में इस किस्म की आपकी तमाम हरकतें सिर्फ प्रचारचादी और लोकप्रियतावादी नजरिए से ही होती हैं...क्योंकि मोहल्ले के अधिकतर निवासी या यहां से गुज़रने वाले ऐसे टीवी पत्रकार हैं जो या तो चीज़ों को गंभीरता से नहीं लेते अथवा उन्हें व्यक्तिगत संबंधों और वैचारिक मतभेदों के बीच का झीना परदा नज़र नहीं आता। और आप अपनी उस बिरादरी में वैसे ही बने रहते हैं जैसे गाइड फिल्म में देवानंद का पवित्र साधु पात्र।
यहां मैं कतई व्यक्तिगत नहीं हो रहा हूं...आप ऐसा भले मान लें...क्योंकि पत्रकारीय नैतिकता का ही तकाज़ा था कि मैंने अब तक दस नौकरियां छोड़ी हैं और हाल ही में आपके चैनल में दिबांग के साथ 45 मिनट लंबे चले साक्षात्कार के बाद मुझे नहीं बुलाया गया...संभव है मुझमें कमियां रही हों...लेकिन इसका बुनियादी कारण यह था कि मैंने संजय अहिरवाल के एक सवाल के जवाब में गुजरात नरसंहार पर भाजपा के खिलाफ स्टैंड ले लिया था। बाद में एक टीवी पत्रकार ने ही मुझे सलाह दी थी कि भइया नौकरी ऐसे नहीं मिलती है...आपको डिप्लोमैटिक होना चाहिए था।
मुझे लगता है कि गुजरात नरसंहार जैसी किसी भी घटना पर डिप्लोमैटिक होना वैसे ही है जैसे 'वैचारिक असहमति के प्रदेश को इतना तिक्त न छोड़ देना कि सिर्फ गालियां दी जाएं'। आप ही का तर्क...। शायद, यह नैतिकता और वैचारिकता की उत्तर-आधुनिक व्यवहारवादी परिभाषा हो। लेकिन इसे कम से कम मैं नहीं जानता और मानता।
एक आग्रह है आखिर में...संभव हो सके तो ब्लॉग पर, फोन पर अथवा अगली मुलाकात में आप हरिवंश जी से एक प्रश्न पूछने का साहस अवश्य करिएगा, कि 'क्या संपादक के मैनेजर हो जाने की सामान्य टिप्पणी उन पर खुद लागू होती है...।' यदि वह जवाब नहीं में दें, तो एक और सवाल पूछिएगा कि दिल्ली के सिविल सोसायटी जैसे तमाम एनजीओ से जुड़ाव, उनकी पत्रिकाओं के कवर पेज पर 'मिस्टर एडिटर' के तमगे से लेकर विदेश यात्राओं तक के पीछे क्या माया है। क्या इस माया के लिए दिल्ली के ब्यूरो में प्रतिमाह 1400 रुपए पर किसी लड़के से संपादकीय पेज पर काम कराना ज़रूरी होता है...।
यदि उनका जवाब हां में हो, तो आपसे कम से कम हम पाठक मोहल्ले पर एक खेद पत्र की अपेक्षा अवश्य करेंगे। आखिर वैचारिक असहमति के बावजूद आपसे इतनी मांग तो की ही जा सकती है...मोहल्ला इतना तिक्त तो नहीं...।
गुरु, देसी भाषा में कहूं तो बिना मतलब इस तरह की चीज़ों को मोहल्ले में लाकर क्यों बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं। ब्लॉगिंग की दुनिया अराजनीतिक लोगों की दुनिया है...उसमें हम जैसे राजनीतिक लोगों को हस्तक्षेप के लिए मजबूर करने से आपके मोहल्ले की लोकप्रियता तो घटेगी ही, अनावश्यक आपके ब्रांडेड होने का खतरा भी पैदा हो जाएगा। मैं फिर आपसे गुज़ारिश करता हूं कि क्लास मीडियम और मास मीडियम के फर्क को समझिए...मास के सवाल क्लास मीडियम पर उठाएंगे तो कुछ डीक्लास लोगों के हस्तक्षेप से कुछ लोगों को डीक्लास होना पड़ जाएगा। यह हमारे समय की सबसे बड़ी विडम्बना है...
आपका ही,
अभिषेक श्रीवास्तव
Rating of Televison Viewership.
"The words Dr. N. Bhaskar Rao said are true to the scenario and the fate of Television in India. It is necessary for us to promote this with 'you'. You, the viewer, the receiver and the follower. Hope you agrre that TV is not bound to TRP. The Social Responsibility factor is more adamant". Inhale these words for the better sake of Televison News viewership….
Media Yug
Dr. N. Bhaskara Rao’s Observations introducing the topic to the CMS National meet on TV viewership ratings at India International Centre, New Delhi, March 7, 2007
Welcome:
1. As is the practice at CMS, I would like to say at the very outset that this programme is being organized independently on our own – not at any one’s instance. There are no sponsors, nor is there any conflict of interest.
2. CMS started 17 years ago as a methodology research agency, having earlier pioneered readership and viewership studies. CMS organized more than a couple of discussions and workshops on research methodologies here at IIC and written extensively about audience measurement.
3. In fact, CMS had developed with in the country more than a decade ago, in collaboration with ECIL a meter and methodology for studying viewing patterns. However, after demonstrating, it gave up for viability reasons and also because of DD’s shortsighted out look that it should get endorsement of advertisers.
4. No body would say that we do not need to viewership studies. In fact, we need to put more serious efforts and spend more for this so that we have more reliable research beyond temporal purpose. Ratings of course facilitate advertisers and ad agencies by simplifying their work and optimize the advertiser’s spend. But when they are publicized as the benchmarks, we need to be concerned about their inclusiveness and the consequences of such ratings in the larger context. That is why; we need to be discussing basic issues to do with television as the most powerful media. And any such research should help enhance the very reach and maximize potential of TV, improve level playing opportunities, encourage citizen’s participative role, and help think beyond day to day top-of-the-mind aspects of viewership, going beyond whether the TV set is on or not and who is around the TV.
2
You will recall the poser of Finance Minister Chidambaram a day after presenting his budget as to what he said how “instant coverage” of channels of budget was misleading.
5. Recently we were on a committee on environmental sensivity promotion, where in a young consultant from ad world had given a prescription to the Ministry that its TV based programmes should be evaluated using TRPs as the criteria and the Secretary of the Ministry went along innocently, not relishing what it meant to the core objectivities of the Ministry to the core objectivities of the Ministry.
6. Some time ago in one state capital, we held a conference about recent paradigm shift in media operations. When one channel CEO referred and shared with the gathering about a prescription given to his channel by their market research consultant on what should be programme priorities using TRPs and he also gave the channel a programme formula to get higher TRPs in writing.
7. With recent proliferation of television channels, the percent of unreached people in the country should have gone down substantially, But has it? It has not. By and large it remained stagnant. What does it imply. The chase for viewership is in fact for the deep pockets although that is bound to be. But than the phenomena in operation here too is the same -- “rich becoming richer”.
8. I had the opportunity to see recently a presentation of aMap a new rating agency, and earlier, a couple of years ago, of TAM, the agency that has been the sole rating agency after the merger of the two-backed by two different market research agencies. TAM deserve praise for its efforts over these two decades for pioneering the tools. A few weeks ago on the eve of the launch of IPTV in Delhi, Amit Dev the man behind it, told me how viewership could be monitored more reliably and less costly. With more delivery technologies coming obviously, the rating methodology can not remain static.
3
9. That is how we thought of this meet today. And we were encouraged by the responses we got at the very outset. – from Mr. Bhaskar Gosh, the man who is credited for many ideas and initiatives in this sector, Ms. Brinda Karat, MP, Mr. Subhash Chandra of Zee TV, Mr. Kiron Karnik and earlier by Mr. Somnath Chattergee, now the Lok Sabha speaker, to mention just a couple of people who felt that meet is much delayed.
10. We thought we should sensitise about the rating services not only those in policy responsibilities but also the larger public. One need to wonder how ratings have become the yardstick and benchmark with so few knowing about the very approach and knowing so little about its relevance. We have over 100 universities having Communication Dept. and yet there has been no contribution or involvement of this, even as antiques.
11. I am grateful to TAM’s Mr. L.V. Krishnan and aMap’s Ravi Arora for coming from Mumbai and Ahmedabad to give a presentation on their rating services. I also thank Amit Dev of Time Broadband. We all should appreciate their interest. I am sure they are even as much concerned about the people and limitations of the current system and are interested in coming up with a more reliable ratings. They of course are trying their best. I have all praise for Krishnan’s efforts in this report over the years. But then they alone cannot be blamed for rating becoming part of public relations and aggressive marketing by channels. But since such use will effect the very credibility of ratings, we should be concerned about such a practice and also see that they are used more responsibly and objectively. This meet is not to condemn everything about ratings. Rather it is to facilitate a more reliable & representative one. Ratings could also be created for speeding up the growth of TV India.
12. Over the years, at CMS, as some of you know, we have been analyzing trends at macro level and in fact CMS Media Lab has been doing a daily content analysis of news channels in particular. We see clear signs of role of ratings on the content priorities of channels. Offlate TV Ratings are used more by channels than by advertising agencies. That is how we thought we should open up the debate in the interest of every one, particularly the public rather than leaving it to the channels, advertising agencies, market researchers and P.R. agencies. Some seems to think that advertising agencies should be discussing about ratings. In my opinions it is the channels, civil society and policy people who should be concerned more. I am glad that the Secretary, I&B, Mr. Choubey of TRAI, are here. The media scene is also changing because of technologies like CAS, DTH, IPTV and cell phone as of now. What implications & challenges will this emerging technologies have on TRPs?
13. CMS has compiled some basic concerns of well informed people about TV viewership ratings. These are presented as “some posers”. I hope you all had collected a copy of it. These are compiled over the years with a view to provoke a debate on rating service so that we could evolve a more reliable, relevant, responsible, representative and objective analysis of viewership taking into account fast changing communication technologies and scenario. Please read these posers. But please help to better the rating practices and enhance the very scope of audience measurement.
14. To this meet we invited CEO’s of most TV companies, many advertising agencies, some advertisers, media experts and academics. At least a couple of them from each functions are expected during the course of the day.
Courtesy: Centre for Media Studies
http://www.cmsindia.org/cms/index.html
http://www.cmsindia.org/cms/tvviewership.pdf
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com"
Media Yug
Dr. N. Bhaskara Rao’s Observations introducing the topic to the CMS National meet on TV viewership ratings at India International Centre, New Delhi, March 7, 2007
Welcome:
1. As is the practice at CMS, I would like to say at the very outset that this programme is being organized independently on our own – not at any one’s instance. There are no sponsors, nor is there any conflict of interest.
2. CMS started 17 years ago as a methodology research agency, having earlier pioneered readership and viewership studies. CMS organized more than a couple of discussions and workshops on research methodologies here at IIC and written extensively about audience measurement.
3. In fact, CMS had developed with in the country more than a decade ago, in collaboration with ECIL a meter and methodology for studying viewing patterns. However, after demonstrating, it gave up for viability reasons and also because of DD’s shortsighted out look that it should get endorsement of advertisers.
4. No body would say that we do not need to viewership studies. In fact, we need to put more serious efforts and spend more for this so that we have more reliable research beyond temporal purpose. Ratings of course facilitate advertisers and ad agencies by simplifying their work and optimize the advertiser’s spend. But when they are publicized as the benchmarks, we need to be concerned about their inclusiveness and the consequences of such ratings in the larger context. That is why; we need to be discussing basic issues to do with television as the most powerful media. And any such research should help enhance the very reach and maximize potential of TV, improve level playing opportunities, encourage citizen’s participative role, and help think beyond day to day top-of-the-mind aspects of viewership, going beyond whether the TV set is on or not and who is around the TV.
2
You will recall the poser of Finance Minister Chidambaram a day after presenting his budget as to what he said how “instant coverage” of channels of budget was misleading.
5. Recently we were on a committee on environmental sensivity promotion, where in a young consultant from ad world had given a prescription to the Ministry that its TV based programmes should be evaluated using TRPs as the criteria and the Secretary of the Ministry went along innocently, not relishing what it meant to the core objectivities of the Ministry to the core objectivities of the Ministry.
6. Some time ago in one state capital, we held a conference about recent paradigm shift in media operations. When one channel CEO referred and shared with the gathering about a prescription given to his channel by their market research consultant on what should be programme priorities using TRPs and he also gave the channel a programme formula to get higher TRPs in writing.
7. With recent proliferation of television channels, the percent of unreached people in the country should have gone down substantially, But has it? It has not. By and large it remained stagnant. What does it imply. The chase for viewership is in fact for the deep pockets although that is bound to be. But than the phenomena in operation here too is the same -- “rich becoming richer”.
8. I had the opportunity to see recently a presentation of aMap a new rating agency, and earlier, a couple of years ago, of TAM, the agency that has been the sole rating agency after the merger of the two-backed by two different market research agencies. TAM deserve praise for its efforts over these two decades for pioneering the tools. A few weeks ago on the eve of the launch of IPTV in Delhi, Amit Dev the man behind it, told me how viewership could be monitored more reliably and less costly. With more delivery technologies coming obviously, the rating methodology can not remain static.
3
9. That is how we thought of this meet today. And we were encouraged by the responses we got at the very outset. – from Mr. Bhaskar Gosh, the man who is credited for many ideas and initiatives in this sector, Ms. Brinda Karat, MP, Mr. Subhash Chandra of Zee TV, Mr. Kiron Karnik and earlier by Mr. Somnath Chattergee, now the Lok Sabha speaker, to mention just a couple of people who felt that meet is much delayed.
10. We thought we should sensitise about the rating services not only those in policy responsibilities but also the larger public. One need to wonder how ratings have become the yardstick and benchmark with so few knowing about the very approach and knowing so little about its relevance. We have over 100 universities having Communication Dept. and yet there has been no contribution or involvement of this, even as antiques.
11. I am grateful to TAM’s Mr. L.V. Krishnan and aMap’s Ravi Arora for coming from Mumbai and Ahmedabad to give a presentation on their rating services. I also thank Amit Dev of Time Broadband. We all should appreciate their interest. I am sure they are even as much concerned about the people and limitations of the current system and are interested in coming up with a more reliable ratings. They of course are trying their best. I have all praise for Krishnan’s efforts in this report over the years. But then they alone cannot be blamed for rating becoming part of public relations and aggressive marketing by channels. But since such use will effect the very credibility of ratings, we should be concerned about such a practice and also see that they are used more responsibly and objectively. This meet is not to condemn everything about ratings. Rather it is to facilitate a more reliable & representative one. Ratings could also be created for speeding up the growth of TV India.
12. Over the years, at CMS, as some of you know, we have been analyzing trends at macro level and in fact CMS Media Lab has been doing a daily content analysis of news channels in particular. We see clear signs of role of ratings on the content priorities of channels. Offlate TV Ratings are used more by channels than by advertising agencies. That is how we thought we should open up the debate in the interest of every one, particularly the public rather than leaving it to the channels, advertising agencies, market researchers and P.R. agencies. Some seems to think that advertising agencies should be discussing about ratings. In my opinions it is the channels, civil society and policy people who should be concerned more. I am glad that the Secretary, I&B, Mr. Choubey of TRAI, are here. The media scene is also changing because of technologies like CAS, DTH, IPTV and cell phone as of now. What implications & challenges will this emerging technologies have on TRPs?
13. CMS has compiled some basic concerns of well informed people about TV viewership ratings. These are presented as “some posers”. I hope you all had collected a copy of it. These are compiled over the years with a view to provoke a debate on rating service so that we could evolve a more reliable, relevant, responsible, representative and objective analysis of viewership taking into account fast changing communication technologies and scenario. Please read these posers. But please help to better the rating practices and enhance the very scope of audience measurement.
14. To this meet we invited CEO’s of most TV companies, many advertising agencies, some advertisers, media experts and academics. At least a couple of them from each functions are expected during the course of the day.
Courtesy: Centre for Media Studies
http://www.cmsindia.org/cms/index.html
http://www.cmsindia.org/cms/tvviewership.pdf
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com"
Tuesday, March 13, 2007
बेचो बेचो, खेल है भईया
मजेदार है ये आंकड़ा। एक हफ्ता। सात दिन। चौंतीस सौ पैतीस(3435) मिनट। और इनमें से चौहद सौ इक्यावन(1451) मिनट दिखे क्रिकेट के कार्यक्रम। यानि बयालीस(42%) फीसदी क्रिकेट। बाकी भी रहा। पर जरा जरा। जैसे पूणे की रेव पार्टी में रेड की खबर को मिले नब्बे मिनट और हसन अली के पैसे की दास्तान को पैंसठ मिनट। ये तस्वीर है आज के भारत की। क्रिकेट के आक्रमण की। औऱ बदलते चलन की। देश में कितनी लहर क्रिकेट की है, यो भांपना मुश्किल है। मैने अपने घर में जांचा तो किसी को ये न पता था कि कितनी टीमें भाग ले रही है। तो क्या माने। कि क्रिकेट से ज्यादा क्रिकेट का प्रचार बेचा जा रहा है। कहा जाता है कि बार बार झूठ बोलते रहने से वो सच हो जाता है। शायद सच है। पर देखिए फसाना सीधे बाजार से जुड़ा है। इस बार विग्यापनों में ज्यादा पैसा लगा है। ज्यादा अवधि तक मैच में प्रचार दिखाया जाना है। और देखने वाले को ये समझाना है कि ये खिलाड़ी जो बेच रहा है, वहीं खरीदना है। आंकडों में मत जाइए। खो जाइएगा। सीधा समझिए। आईसीसी करारों को कई सौ करोड़ों में बेचती है। कंपनियां उन्हे खरीदती है। खिलाड़ी लोकप्रियता को केवल प्रदर्शन से बरकरार रखने में असफल साबित हो रहे है। और तो और खेल से जी जान से जुड़ा देश क्रिकेट में बह जाता है। खिलाड़ी बने रहने के लिए, कमाने के लिए भी, प्रचारों को अपनाते है। कंपनियां अपनी साख सही रखने और उत्पाद को भावनात्मक बाजारीकरण के जरिए बेचती है। औऱ क्रिकेट से जुड़ी संस्थाएं बाजार को समझती है। लब्बोलुआब ये कि खेल कम और भावनात्मक शोषण ज्यादा। क्रिकेट केवल गिने चुने देशों में खेला जाता है। पर एशिया के हावी होने से बड़ी कंपनियों को बड़ा बाजार दिखता है। क्रिकेट में प्रदर्शन पर ही टिकना संभव है, पर प्रचार में बने रहकर क्रिकेटर देश की नजर में बना रहता है। क्या सौरभ गांगुली जब बाहर थे, तो टीवी पर नहीं दिखते थे। तो खेल खेलना खिलाड़ी का भले ही काम हो, पर उसे बेचना बाजार का काम है। टीवी को समझने वाले जानते है कि अनुत्पादकता क्या होती है। औऱ चौबीस घण्टे चैनल चलाना कितना मुश्किल है। खबर खबर करके आप जीवित नहीं रह ससते है। तो हर चीज को सूचना मानकर दिखाना आपकी मजबूरी है। और तो और अगला आगे न बढ़े। कोई भी खबर कैसी भी हो, उसे केवल एक चैनल न चलाए। प्रचार पेश करने की रणनीति औऱ ब्रेक के समय को मैनेज करना। सब चुनौती है। क्रिकेट के खेल की तरह। तो जब खेल विक रहा है, तो टीवी के साथ क्या दिक्कत है भई।
साभार- www.cmsmedialab.wordpress.com
सूचक
soochak@gmail.com
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com"
साभार- www.cmsmedialab.wordpress.com
सूचक
soochak@gmail.com
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com"
Monday, March 12, 2007
Media barons and press freedoms.
How relevant is the argument of a threat to freedom of the press in cases where the financial interests of a media baron could ostensibly conflict with that of the public? The question resurfaced recently in Andhra Pradesh over the Eenadu-Margadarsi controversy, writes B P Sanjay.
http://www.indiatogether.org/2007/mar/med-eenadu.htm
Courtesy: www.indiatogether.org
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com"
http://www.indiatogether.org/2007/mar/med-eenadu.htm
Courtesy: www.indiatogether.org
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com"
Thursday, March 08, 2007
एक प्रयास के लिए एक अपील...
साथियों,
बहुत छोटे में बात रखना चाहूंगा। दरअसल, पिछले काफी वक्त से दिल्ली में काम कर रहे कुछ पत्रकार, लेखक इस बात को बहुत शिद्दत से महसूसते रहे हैं कि कम से कम दिल्ली से चलाए जाने वाले राष्ट्रीय मीडिया में अब स्पेस न के बराबर रह गई है, खासकर जनपक्षीय और जनदिशा को लागू करने वाली खबरों और लेखों-फीचरों के संदर्भ में।
ऐसे में एक बड़ा सवाल हम सभी के सामने यह था और आज भी कमोबेश उसी रूप में बना हुआ है कि आखिर बड़ी पूंजी के अभाव में एकजुटता के आधार पर ही क्या खबरों, लेखों और फीचरों को जनसंचार के माध्यमों तक पहुंचाना संभव है। यदि हां, तो क्या ऐसे प्रयोग पहले हुए हैं...हां, पता चला कि पचास के दशक में किन्हीं विद्वान पत्रकार ने वैकल्पिक मीडिया नाम से कोई आंदोलन शुरू किया था...पता नहीं अखबार या पत्रिका के रूप में या किसी और। आगे इस काम को आनंदस्वरूप वर्मा ने बढ़ाया, लेकिन किन्हीं कारणों से यह रुक गया। हम सभी इसकी ज़रूरत महसूस करते हैं और भावनात्मक तौर पर साथ होते हुए भी अपनी-अपनी दाल-रोटी के चक्कर में रहे-रहे भूल जाते हैं।
ऐसे में एक बार फिर करीब कुछ पुराने, कुछ बीच की पीढ़ी के और हम जैसे कुछ नए लोगों ने तय किया है कि ऐसा कोई ढांचा विशुद्ध जनवादी स्वरूप में खड़ा किया जाए जो मीडिया को वैकल्पिक सूचनाएं लेखों, फीचरों और संभव हो तो ख़बरों के माध्यम से पहुंचा सके। इस कार्य में तकनीक का बड़ा हाथ होगा, चूंकि प्रबंधन की शब्दावली में कहें तो कॉस्ट कटिंग के लिहाज से यही इकलौता तरीका है। हमारे साथ अपने-अपने दायरों और सीमाओं में लिखने-लड़ने वाले प्रसिद्ध और अनुभवी से लेकर नए उत्साही पत्रकारों का सहयोग है और हम चाहते हैं इस कार्य को शुरू करने से पहले एक बार आप सबकी मंशा और समझ को लिया जाए।
एक गुज़ारिश यह है कि आप वैकल्पिक मीडिया के बारे में अपनी सोच और कल्पना का एक खाका रखें। दूसरे, चूंकि हम देर नहीं कर सकते, इसलिए यदि इच्छुक हों तो अभी से ही अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र में हमारे पास लेख/फीचर/स्टोरी/रिपोर्ताज/साक्षात्कार भेजें जिसे हम जारी कर सकें। कोशिश करें कि शब्द सीमा 1000 के भीतर ही रहे और विषय चाहे जो भी हो, एक न्यूनतम जनदिशा उसमें प्रतिबिंबित हो। हमारी कोशिश रहेगी कि हम आपको वाजिब मेहनताने के रूप में प्रति लेख मानदेय राशि दे सकें, लेकिन हम यह कब से कर पाएंगे, इस पर हम भी बहुत साफ नहीं हैं चूंकि सारा मामला अख़बारों से आने वाले पारिश्रमिक पर ही टिका है। कोशिश करें कि आपकी रचनाएं कृति देव फॉंट में ही हों चूंकि हम इसी फॉंट में लेख जारी करेंगे। यह सर्वसुलभ है और चाणक्य में कनवर्ट भी हो जाता है।
हमें उम्मीद है कि आप इस कार्य में अपनी सम्मति देंगे और अपने सुझावों/रचनाओं से हमारा सहयोग करेंगे। फिलहाल, सुझाव और रचनाएं भेजने के लिए आप निम्न ईमेल आईडी का उपयोग कर सकते हैं-
vaikalpik.media@gmail.com
संपादक मंडल की ओर से
अभिषेक श्रीवास्तव
7 मार्च 2007
बहुत छोटे में बात रखना चाहूंगा। दरअसल, पिछले काफी वक्त से दिल्ली में काम कर रहे कुछ पत्रकार, लेखक इस बात को बहुत शिद्दत से महसूसते रहे हैं कि कम से कम दिल्ली से चलाए जाने वाले राष्ट्रीय मीडिया में अब स्पेस न के बराबर रह गई है, खासकर जनपक्षीय और जनदिशा को लागू करने वाली खबरों और लेखों-फीचरों के संदर्भ में।
ऐसे में एक बड़ा सवाल हम सभी के सामने यह था और आज भी कमोबेश उसी रूप में बना हुआ है कि आखिर बड़ी पूंजी के अभाव में एकजुटता के आधार पर ही क्या खबरों, लेखों और फीचरों को जनसंचार के माध्यमों तक पहुंचाना संभव है। यदि हां, तो क्या ऐसे प्रयोग पहले हुए हैं...हां, पता चला कि पचास के दशक में किन्हीं विद्वान पत्रकार ने वैकल्पिक मीडिया नाम से कोई आंदोलन शुरू किया था...पता नहीं अखबार या पत्रिका के रूप में या किसी और। आगे इस काम को आनंदस्वरूप वर्मा ने बढ़ाया, लेकिन किन्हीं कारणों से यह रुक गया। हम सभी इसकी ज़रूरत महसूस करते हैं और भावनात्मक तौर पर साथ होते हुए भी अपनी-अपनी दाल-रोटी के चक्कर में रहे-रहे भूल जाते हैं।
ऐसे में एक बार फिर करीब कुछ पुराने, कुछ बीच की पीढ़ी के और हम जैसे कुछ नए लोगों ने तय किया है कि ऐसा कोई ढांचा विशुद्ध जनवादी स्वरूप में खड़ा किया जाए जो मीडिया को वैकल्पिक सूचनाएं लेखों, फीचरों और संभव हो तो ख़बरों के माध्यम से पहुंचा सके। इस कार्य में तकनीक का बड़ा हाथ होगा, चूंकि प्रबंधन की शब्दावली में कहें तो कॉस्ट कटिंग के लिहाज से यही इकलौता तरीका है। हमारे साथ अपने-अपने दायरों और सीमाओं में लिखने-लड़ने वाले प्रसिद्ध और अनुभवी से लेकर नए उत्साही पत्रकारों का सहयोग है और हम चाहते हैं इस कार्य को शुरू करने से पहले एक बार आप सबकी मंशा और समझ को लिया जाए।
एक गुज़ारिश यह है कि आप वैकल्पिक मीडिया के बारे में अपनी सोच और कल्पना का एक खाका रखें। दूसरे, चूंकि हम देर नहीं कर सकते, इसलिए यदि इच्छुक हों तो अभी से ही अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र में हमारे पास लेख/फीचर/स्टोरी/रिपोर्ताज/साक्षात्कार भेजें जिसे हम जारी कर सकें। कोशिश करें कि शब्द सीमा 1000 के भीतर ही रहे और विषय चाहे जो भी हो, एक न्यूनतम जनदिशा उसमें प्रतिबिंबित हो। हमारी कोशिश रहेगी कि हम आपको वाजिब मेहनताने के रूप में प्रति लेख मानदेय राशि दे सकें, लेकिन हम यह कब से कर पाएंगे, इस पर हम भी बहुत साफ नहीं हैं चूंकि सारा मामला अख़बारों से आने वाले पारिश्रमिक पर ही टिका है। कोशिश करें कि आपकी रचनाएं कृति देव फॉंट में ही हों चूंकि हम इसी फॉंट में लेख जारी करेंगे। यह सर्वसुलभ है और चाणक्य में कनवर्ट भी हो जाता है।
हमें उम्मीद है कि आप इस कार्य में अपनी सम्मति देंगे और अपने सुझावों/रचनाओं से हमारा सहयोग करेंगे। फिलहाल, सुझाव और रचनाएं भेजने के लिए आप निम्न ईमेल आईडी का उपयोग कर सकते हैं-
vaikalpik.media@gmail.com
संपादक मंडल की ओर से
अभिषेक श्रीवास्तव
7 मार्च 2007
Tuesday, March 06, 2007
Why need to study feedback?
Relevance of ratings:
- Why is so little spent for researching viewership pattern more reliably, transparently,
representatively and specific to the unique socio-economic-media milieu of the
country?.
- Despite "viewership ratings" having devastating influence on the content priorities,
schedules of channels, and even their very viaibility, there is no independent
assessment of the methodology being followed, its larger relevance and objectivity.
- The ratings have come into being to guide advertisers optimize their spend. Instead
of limiting for such an internal exercise, the ratings have become the benchmark for
setting the very priorities of TV and programmes of channels in the country - as if
what interests viewers momentarily and what is in the interest of people is same!
- Measuring momentary viewing could be a first step for a more reliable understanding
of viewership. But is mere "set - on or not" good enough for considering it as
viewing?. Is that always same as "preferred" or "liked" viewershp?.
- Such "instant viewership" could have limited relevance for a larger and reliable
picture.
- It is said that these ratings have inhibited original Indian creative genius and plurality
to come to fore, in different regions of the country as channels are made to "fall in
line".
Reliability:
- The exercise should be transparent and representative such a way that channels of all size and regions and programmes, get fair chance in the rating. Now they are said to be advantageous more to big channels.
- The so-called "people meter" and its efficiency in capturing viewership of every one in a family, reliably and consistently has not been transparently validated. To what extent variation during "on and off" of buttons of "people meter" alter the reliability of ratings? What is the extent of compliance of "on" and "off" of specified button among different age groups and socio-economic households?.
- Similarly, how relevant and reliable are the ratings for news bulletins of general TV channels and "news channels" as compared to "entertainment" channels/programmes?
2- How can something become the benchmark or yardstick for the country without covering and reflecting rural India?
- By getting the cooperation of a few "active households" belonging to certain sections can these ratings be generalized to large section of "passive viewers"?.
- That is how there is a view that TRPs have hijacked TV in India with an altogether different priorities than what the potential of TV is for India.
- Some even say that TV channels are not able to get out of the trap of TRPs
Usage:
- If ratings for viewership are objective, how could there be conflicting claims by competitors sighting same source?. Each channel is interpreting ratings as it suits and",publicizing the way it suits even if it means mis-presenting.
The Agencies:
- The agency conducting ratings should be independent from the interests of advertisers
and advertising agencies and individual channels.
- Who are these agencies conducting TRP? What is their origin and identity? As is said
"where is their head and tail"?. Is there any conflict of interests with their
corporates?.
- Should there be only one measurement or should there be competition between rating
agencies – even it amounts more spending.
Should there be independent regulation?:
- The reliability of viewership ratings in the present system for small and regional
language channels cannot be the same as for the big and national channels?. As a
result these channels, including Doordarshan channels, are being put to a
disadvantage in the competitive scenario.
- Ratings are more an outcome and result of "aggressive marketing" by big channels
and in fact, rating exercise and the outcome has become more part of "PR strategy" of
channels.
- Why regulatory authority has not yet addressed the phenomena of TRPs?. Should
TRAI be looking into rating issues too. Even more important is viewing households
should know more about these "ratings" practice so that they could more actively
participate in the process.
Courtesy: CMS MEDIALAB
www.cmsmedialab.wordpress.com
- Why is so little spent for researching viewership pattern more reliably, transparently,
representatively and specific to the unique socio-economic-media milieu of the
country?.
- Despite "viewership ratings" having devastating influence on the content priorities,
schedules of channels, and even their very viaibility, there is no independent
assessment of the methodology being followed, its larger relevance and objectivity.
- The ratings have come into being to guide advertisers optimize their spend. Instead
of limiting for such an internal exercise, the ratings have become the benchmark for
setting the very priorities of TV and programmes of channels in the country - as if
what interests viewers momentarily and what is in the interest of people is same!
- Measuring momentary viewing could be a first step for a more reliable understanding
of viewership. But is mere "set - on or not" good enough for considering it as
viewing?. Is that always same as "preferred" or "liked" viewershp?.
- Such "instant viewership" could have limited relevance for a larger and reliable
picture.
- It is said that these ratings have inhibited original Indian creative genius and plurality
to come to fore, in different regions of the country as channels are made to "fall in
line".
Reliability:
- The exercise should be transparent and representative such a way that channels of all size and regions and programmes, get fair chance in the rating. Now they are said to be advantageous more to big channels.
- The so-called "people meter" and its efficiency in capturing viewership of every one in a family, reliably and consistently has not been transparently validated. To what extent variation during "on and off" of buttons of "people meter" alter the reliability of ratings? What is the extent of compliance of "on" and "off" of specified button among different age groups and socio-economic households?.
- Similarly, how relevant and reliable are the ratings for news bulletins of general TV channels and "news channels" as compared to "entertainment" channels/programmes?
2- How can something become the benchmark or yardstick for the country without covering and reflecting rural India?
- By getting the cooperation of a few "active households" belonging to certain sections can these ratings be generalized to large section of "passive viewers"?.
- That is how there is a view that TRPs have hijacked TV in India with an altogether different priorities than what the potential of TV is for India.
- Some even say that TV channels are not able to get out of the trap of TRPs
Usage:
- If ratings for viewership are objective, how could there be conflicting claims by competitors sighting same source?. Each channel is interpreting ratings as it suits and",publicizing the way it suits even if it means mis-presenting.
The Agencies:
- The agency conducting ratings should be independent from the interests of advertisers
and advertising agencies and individual channels.
- Who are these agencies conducting TRP? What is their origin and identity? As is said
"where is their head and tail"?. Is there any conflict of interests with their
corporates?.
- Should there be only one measurement or should there be competition between rating
agencies – even it amounts more spending.
Should there be independent regulation?:
- The reliability of viewership ratings in the present system for small and regional
language channels cannot be the same as for the big and national channels?. As a
result these channels, including Doordarshan channels, are being put to a
disadvantage in the competitive scenario.
- Ratings are more an outcome and result of "aggressive marketing" by big channels
and in fact, rating exercise and the outcome has become more part of "PR strategy" of
channels.
- Why regulatory authority has not yet addressed the phenomena of TRPs?. Should
TRAI be looking into rating issues too. Even more important is viewing households
should know more about these "ratings" practice so that they could more actively
participate in the process.
Courtesy: CMS MEDIALAB
www.cmsmedialab.wordpress.com
Monday, March 05, 2007
होली का शहरी रंग
होली की मस्ती ने हर चैनल को रंगोगुबार में रंगीन कर दिया। हर चैनल ने अपने अपने फूहड़ तरीके से होली को टीवी पर्दे पर खेला। पता नहीं सुरूर होली का था या सारारारा का। फूहड़ कामेडी कलाकारों के साथ होली के मौके पर किसी की खिंचाई से मनी टीवी की होली। मानो चौक मोहल्लों की रगड़ारगड़ी टीवी वालो ने अपनी ली। इसे आप होली पर हंसी की गोली देने वाला कहें तो बेहतर। कोई बिग बी को घेरे पड़ा था, तो कोई ठेठ अंदाज में होली को पास पड़ोस से जोड़ रहा था। खैर बीत गई होली। अब लोग घर में रहना पसंद करते है। बड़े शहरों की सोसाइटीज वाले मकानों में अगर पार्क हो तो खेल लेते हैं, न हो तो घर के बच्चों को तमाम तमाशे से दूर होली खेलेने देते है। शहरों से दूर मध्यमवर्गीय शहरों को टीवी कवर नहीं करता। क्यों। क्यों आप जहां से आए है वहां की होली देखना नहीं चाहते क्या। आप टीवी के दायरों में बंधे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता की होली भर देख पाते है। पटना में टीवी जाता भी है तो लालू के घर तक। सड़कों पर खेली जाने वाली होली टीवी पर नदारद है। स्टूडियों में पारंपरिक कपड़े पहने एंकर बताते है, कि देखिए किस तरह देश खेल रहा है। पर क्या होली केवल शहर खेलेते है। किसी चैनल ने अपनी जद़ को गिने चुने शहरों से आगे न ले जाकर गिनी चुनी होली तक सीमित रखा। यानि शहरों की होली ही टीवी की होली है। कस्बों और मध्यमवर्गीय शहरों का समाज सचमुच होली को समरसता के तौर पर मनाता है। उल्लास और मस्ती का आलम वहीं ज्यादा खुला नजर आता है। बनारस से लेकर बदायूं तक, इलाहाबाद से गोरखपुर तक, रांची से जमशेदपुर तक और सिवान से मुजफ्फरपुर तक, होली की जो छटा जो रंग यहां बिखरते है, वे टीवी का हिस्सा नहीं है। क्यों। वजह सीमित दायरों में फीडबैक लेने वाला टीवी सिमटता जा रहा है। हर भारतीय दस से पन्द्रह मिनट ही न्यूज़ चैनलों को निहार रहा है। मोहति होकर नहीं। मजबूर होकर। सोचना होगा। और कहना होना।
बुरा न मानो होली है।
Soochak
soochak@gmail.com
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com"
बुरा न मानो होली है।
Soochak
soochak@gmail.com
Send your write-ups on any media on "mediayug@gmail.com"
Subscribe to:
Posts (Atom)